Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर निवासी प्रकाश घांसी के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों के घांसी समाज के ग्रामीणों ने कसमार थाना का घेराव किया. इसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं. पीड़ित परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने कहा कि घटना के 15 दिनों बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है, जबकि पीड़ित 15 दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है या किसी दबाव में काम कर रही है. ग्रामीण काफी देर तक थाना में बैठे रहे. इस बीच थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिये जाने के बाद सभी वापस लौटे. प्रखंड के खैराचातर, बगदा, बगियारी, मंजूरा आदि गांवों के ग्रामीण थाना पहुंचे थे. ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी पुनः थाना में आकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें