सिविल सेवा अधिकारी का पद होता है महत्वपूर्ण : अदनान

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर-04 एफ में लक्ष्य एमजीएम आइएएस हब का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:54 AM
an image

प्रतिनिधि, बोकारो.

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर-04 एफ में शनिवार को लक्ष्य एमजीएम आइएएस हब का उद्घाटन किया गया. आभासी माध्यम से पश्चिम गोदावरी, आंध्रप्रदेश के पुलिस अधीक्षक अदनान नइम आसमी ने कहा कि सिविल सेवा अधिकारी का पद महत्वपूर्ण होता है. अधिकारी सरकारी कार्यक्रम व योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं. साथ ही विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. अधिकारी सरकारी नीतियों के माध्यम से लोगों की सेवा करते हैं. इनका चयन योग्यता के आधार पर होता है. विद्यार्थी कड़ी मेहनत व लगन से सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं. एमजीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन कोलकाता डायोसिस के मैनेजर बिशप एलेक्सियस मार युसेबियस, त्रिवेंद्रम आइएएस हब के प्रशासक फादर सजी मेक्कटूए, फादर अलविन साइम ने भी आभासी माध्यम से विद्यार्थियों को सिविल सेवा में सफलता के गुर बताये. इन्होंने बच्चों की शंका का समाधान किया.

आइएएस-आइपीएस अधिकारी बनना चाहते विद्यालय के 200 विद्यार्थी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version