Bokaro News : बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमडीहा गांव के हरीडीह टोला में लगातार हो रही बारिश से जनार्दन गोप के घर की छत रविवार को गिर जाने से बाइक सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में परिवार बाल-बाल बच गया. जनार्दन गोप की पत्नी सारथी देवी ने बताया कि उनके पति कई सालों से बीमार चल रहे हैं और उनका इलाज वेल्लोर में चल रहा है. घर का एकमात्र व्यक्ति कमाने वाला था, जो बीमार है. इस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. घर का एक कमरे की छत बारिश में धंस गयी है. वहीं दूसरा कमरा काफी जर्जर हो गया है, जिसकी छत कभी भी गिर सकती है, अब तो घर में रहने में भी डर लग रहा है. दिन में कमरे की छत गिरने के कारण हम सभी बाल-बाल बच गये, अगर रात में हादसा हुआ रहता तो हम सभी परिवार उसके नीचे आ जाते. गंभीर बीमारी से जूझ रहे जनार्दन गोप तथा उनकी पत्नी सारथी गोप ने चास बीडीओ तथा पंचायत की मुखिया को आवास योजना के लाभ देने की मांग की है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया कुमारी किरण महतो ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. अविलंब घटना की जांच कर बीडीओ को जानकारी देकर आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगी.
संबंधित खबर
और खबरें