Bokaro News : गुड फ्राइडे के मौके पर यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गया.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 18, 2025 11:21 PM
बेरमो फोटो जेपीजी 18-7 उपस्थित लोग जारंगडीह. जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में गुड फ्राइडे के मौके पर विशेष प्रार्थना की गयी और यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गया. विशेष प्रार्थना में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. फादर ने बताया कि गुड फ्राइडे हमें प्रेम, क्षमा और बलिदान के महत्व को समझने का अवसर देता है. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर सिरीयक जोसेफ, मुख्य अनुष्ठाता फादर माइकल लकड़ा और निरंजन फादर नॉर्बर्ट लकड़ा, सहायक पुरोहित, फादर प्रदीप टोप्पो, फादर अल्बर्ट करकेट्टा, फादर सुरेंद्र कुमार महतो आदि मौजूद थे.
मेथोडिस्ट चर्च चंद्रपुरा में हुई प्रार्थना सभा
चंद्रपुरा. मेथोडिस्ट चर्च चंद्रपुरा में गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. फादर डॉ मोसेस प्रसाद ने कहा कि यीशु मसीह ने संदेश दिया है कि अगर हम दूसरों को माफ कर दें, तो यह अच्छा है. गुड फ्राइडे के दिन उनकी मृत्यु क्रूस पर हुई और तीसरे दिन वह जीवित होकर शिष्यों के साथ प्रकट हुए थे. गुड फाइडे प्रेम, क्षमा और उद्धार के संदेश पर चिंतन करने का अवसर देता है. यीशु का बलिदान बताता है कि पीड़ा में भी आशा होती है और त्याग में मुक्ति का मार्ग भी छिपा है. मौके पर अजय, मोना, रूपेश, किरण, वीड, चंचन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .