Bokaro News : जरीडीह थाना क्षेत्र के त्रिपाठी पेट्रोल पंप स्थित रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे बाइक सवार दो अज्ञात युवक अपने आप को पुलिस वाला बता कर एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन व अंगूठी खुलवा कर कागज में लपेट कर नाटकीय ढंग से फरार हो गये. जब तक महिला को कुछ समझ में आता, तब तक दोनों युवक घटना को अंजाम देकर भाग खड़े हुए. घटना को लेकर जरीडीह पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जैनामोड़ पोस्ट ऑफिस गली निवासी स्वर्गीय सुरेश उपाध्याय की पत्नी जमोती देवी व सुदर्शन उपाध्याय की पत्नी उषा देवी गोलघर की गली में किसी नयी नवेली दुल्हन से मिलने उसके घर जा रही थी. पीड़िता जमोती देवी ने बताया कि अचानक दो युवक हम दोनों के पास पहुंचे और बताया कि हमलोग पुलिस वाले हैं. जैनामोड़ चौक के पास किसी महिला की सोने की चेन छिनतई हो गयी है. आप भी गले की चेन व सोने की अंगूठी को खोलकर कागज में मोड़कर रख लीजिये. वह दोनों युवक के कमर में पिस्टल देख उन्हें पुलिस समझ ली और जमोती देवी ने गले के सोने का चैन व अंगूठी खोलकर एक कागज में रख दिया. वही दूसरा युवक एक अन्य महिला को उलझाने व भटकाने के लिए उषा देवी से नाम-पता पूछ कर डायरी में नोट करने लगा. दोनों महिलाओं को अपराधियों ने उलझाये रखा. इसी बीच मौके को भांपते हुए एक व्यक्ति ने उसी तरह की कागज को मोड़ कर महिला को दे दिया, जहां दूसरा मोड़े हुए कागज में सोने के जेवरात लेकर भाग निकला. जब तक दोनों महिला को कुछ समझ पाती, तब तक में दोनों युवक आंखों से ओझल हो गये. पीड़ित महिला जमोती देवी ने बताया कि उनकी लगभग 12 ग्राम की सोने की चेन व लगभग 5 ग्राम की एक अंगूठी युवक ले भागे हैं. घटना को लेकर जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो ने पुलिस टीम के साथ आसपास व बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था.
संबंधित खबर
और खबरें