ललपनिया, बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा व एसडीपीओ वीएन सिंह शुक्रवार को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मंगरो गांव पहुंचे. गुरुवार को मुहर्रम का झंडा गाड़ने को लेकर हुए विवाद की जानकारी ली और मामले की जांच की. एसडीएम ने दोनों पक्ष के लोगों से कहा कि मुहर्रम त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाये. जमीन विवाद का निबटारा त्योहार के बाद दोनों पक्षों के लोगों की बैठक कर कराया जायेगा. निर्देश का पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने कहा कि त्योहार में किसी भी प्रकार का खलल नहीं होना चाहिए. उन्होंने थाना प्रभारी को विवादित क्षेत्र में गश्ती के अलावा ठोस निगरानी रखने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि मुहर्रम को झंडा गाड़ने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक पक्ष का कहना है यह रैयती भूमि है. दूसरे पक्ष का कहना है यहां काफी लंबे समय से मुहर्रम मनाया जाता रहा है. एसडीएम ने थाना प्रभारी को इस मामले में केस दर्ज करने को कहा है. मौके पर सीओ आफताब आलम, थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा, मुखिया महादेव महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें