बोकारो, सेक्टर चार सिटी सेंटर व सेक्टर पांच हटिया में शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से पुराने व नये सिटी सेंटर में 10-10 हजार स्क्वायर मीटर के दो पार्किंग स्टैंड बनाये जायेंगे. सेक्टर पांच हटिया के पास भी 8,000 स्क्वायर मीटर का पार्किंग स्थल बनेगा. पार्किंग के लिए स्थल की मैपिंग कुछ माह पहले हीं हो गयी है. इसके साथ हीं पार्किंग की टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.
अस्थायी दुकानों को हटाया गया
प्रस्तावित पार्किंग स्टैंड स्थल का जायजा लेने सोमवार को बीएसएल नगर सेवा विभाग के लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. पार्किंग स्थल के आसपास अवैध निर्माण को हटाने को निर्देश दिया. श्री सिंह की उपस्थिति व दिशा-निर्देश में अस्थायी दुकानों को हटाया गया. श्री सिंह ने पार्किंग स्थल के निर्माण प्रक्रिया शुरू करने की बात कही.
सिटी सेंटर में नहीं है पार्किंग, पैदल चलना भी होता है दुश्वार
हटिया संचालन के लिये स्थानीय विस्थापित वर्ग की एजेंसी का चयन
हटिया की साफ-सफाई व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायेगी एजेंसी
हटिया में दुकानदारों के बैठने के लिए निर्धारित शुल्क 40 रुपये प्रति दिन पर उन्हें 3 मीटर x 3 मीटर अथवा 30 रुपये प्रति दिन शुल्क पर 3 मीटर x 2 मीटर का स्थान उपलब्ध होगा. ठेला संचालकों को निर्धारित दर 20 रुपये प्रतिदिन पर स्थान प्रदान किया जायेगा. बदले में संबंधित एजेंसी हटिया की साफ-सफाई व हटिया के संचालन के लिए आवश्यक अन्य मूलभूत सुविधाएं दुकानदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी.
दुकान संचालन के लिए अस्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन भी मिलेगा
बीएसएल प्रबंधन ने अपील की है कि वे इस प्रयास में सक्रिय सहयोग करें, ताकि सेक्टर इसे मॉडल हटिया के रूप में विकसित किया जा सके. सेक्टर पांच हटिया के दुकानदारों को दुकान संचालन के लिए अस्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन भी प्रदान किया जायेगा, जिसका भुगतान उन्हें करना पड़ेगा. एजेंसी सुनिश्चित करेगी कि अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो. पहल बाजार की उन्नति की दिशा में सार्थक कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है