Bokaro News : जिला प्रशासन ट्रांसपोर्ट नगर बनाने में विफल, लेकिन जुर्माना वसूली में आगे
Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम, ट्रक मालिक व ड्राइवरों ने सुनायी अपनी व्यथा
By MANOJ KUMAR | July 21, 2025 12:20 AM
Bokaro News : चास नगर निगम क्षेत्र के आइटीआइ मोड़ से तलगड़िया मोड़ तक सड़कों का चौड़ीकरण तो हो गया है, लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण नहीं होने के कारण जोधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक, तलगड़िया मोड़ से बाधाडीह तक, चास पुरुलिया मुख्य पथ व नया फोरलेन के सड़क किनारे, ट्रक दिन- रात खड़े रहते है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. रविवार को को चास जोधाडीह मोड़ में ट्रक मालिक, ड्राइवर और आमजनों के साथ प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद के दौरान सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर में कहा कि मजबूर होकर हमलोग अपना वाहन सड़क किनारे लगाते हैं. जिला प्रशासन ट्रांसपोर्ट नगर बनाने में अभी तक विफल रहा है, लेकिन जुर्माना वसूलने में आगे है. जिला प्रशासन की सड़क सुरक्षा समिति या किसी भी बैठक में हमारे एसोसिएशन के सदस्यों को नहीं बुलाया जाता है, जिससे उनको हमारी समस्या की जानकारी नहीं हो पाती है.
गाड़ी से तेल, बैटरी और टायर की हो रही है चोरी :
संवाद के दौरान ट्रक मालिक और ड्राइवरों ने कहा कि चास से थोड़ा दूर चीराचास, पिंड्राजोरा और चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कहीं भी गाड़ी रखते हैं, चोरी होने डर बना रहता है. गाड़ी से तेल और बैटरी चोरी होना तो आम बात है. कई बार तो रात के अंधेरे में गाड़ी का टायर भी चोर खोल ले जाते हैं.
सड़क पर आवारा पशु के विचरण के कारण होती हैं दुर्घटनाएं :
संवाद के दौरान लोगों ने कहा कि शाम होते ही सड़कों पर आवारा पशु और कुत्तों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे कई बार हादसे होते हैं. दुर्घटना के बाद कई दिनों तक मृत पशु सड़क पर पड़ा रहता है, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. गाड़ी के चालकों ने कहा कि आइटीआइ मोड़, नया फोरलेन, तेलीडीह मोड़ के सड़क किनारे निगम द्वारा कचरा डंप जाता है. कचरे में जानवर अपना भोजन तलाशने पहुंच जाते हैं और कई बार जानवर अचानक सड़क की ओर दौड़ पड़ते हैं, जिससे दुर्घटना होती है और ड्राइवर दोषी ठहराया जाता है. सड़क किनारे डंपिंग को निगम प्रशासन को अविलंब बंद करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .