Bokaro News : टीटीपीएस प्रबंधन व ठीकेदार मजदूर यूनियन की त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं हो सका कोई निर्णय
Bokaro News : 10 दिनों में समाधान ढूंढ़े प्रबंधन : सहायक श्रमायुक्त
Bokaro News : टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन में सहायक श्रमायुक्त बोकारो की उपस्थिति में टीटीपीएस प्रबंधन व ठीकेदार मजदूर यूनियन की वार्ता हुई. वार्ता में ठेका मजदूरों की सेवानिवृत्ति की वैधता को साबित करने में तेनुघाट थर्मल प्रबंधन पुनः विफल रहा. अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो के हस्तक्षेप पर सहायक श्रमायुक्त बोकारो की अध्यक्षता में दूसरी बार हुई त्रिपक्षीय वार्ता में भी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. अंत में सहायक श्रमायुक्त ने प्रबंधन को 10 दिनों में समाधान ढूंढने के लिए कहा है. वार्ता के क्रम में यह बात सामने आयी कि पावर प्लांट एरिया में 250 रुपया दैनिक पर मजदूरों से काम कराया जा रहा है. न्यूनतम मजदूरी कानून के उल्लंघन पर सहायक श्रमायुक्त ने चिंता जाहिर की और ऐसे मामलों में अभियोजन दायर करने तक का बात कही. एटक से संबंधित ठीकेदार मजदूर यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने उपर्युक्त सेवानिवृत्ति को टीवीएनएल के स्टैंडिंग ऑर्डर का उल्लंघन तथा प्रचलित प्रथा के प्रतिकूल बदलते हुए सेवानिवृत्ति के विरोध में आंदोलन शुरू किया था. वार्ता में सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार, प्रबंधन पक्ष से उपमहाप्रबंधक अशोक कुमार, उपकार्मिक निदेशक राकेश कुमार सिंह तथा मजदूर पक्ष की ओर से यूनियन महासचिव इफ्तेखार महमूद, समीर कुमार हलदर, जागेश्वर शर्मा, मुकुंद साव, डेगलाल महतो, फूलचंद मुर्मू, मोइन अंसारी, सुगन हेंब्रम, सोमनाथ मुर्मू,चांदमुनि, अनवर अंसारी गोपाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है