बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित हिंदी साहित्य परिषद के वाणी भवन में गुरुवार की रात को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास और युगचेतक कथाशिल्पी मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. दोनों की तस्वीरों पर मुख्य अतिथि डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा, परिषद के अध्यक्ष सह हॉस्पिटल के डीजीएम हेल्थ डॉ सुमन कुमार झा, सचिव दीनानाथ शर्मा ने माल्यार्पण किया. सचिव ने परिषद की साहित्यिक यात्रा तथा प्रस्तावित योजनाओं का परिचय देते हुए रामचरितमानस को भारतीय जीवन-मूल्यों का दर्पण बताया. कहा कि मुंशी प्रेमचंद सामाजिक यथार्थ के मूक उद्घोषक थे. इस अवसर पर उमाचंद्र प्रसाद को स्वर्ण जयंती समारोह में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि साहित्य वह दीप है जो राष्ट्र की आत्मा को आलोकित करता है. अध्यक्ष ने तुलसी और प्रेमचंद के साहित्य को आत्मविकास व सांस्कृतिक नवजागरण का पथप्रदर्शक कहा. कार्यक्रम को अंजना प्रसाद, देवनील कर्ण व धीरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर केदार नाथ मिश्र, सुनील कुमार, शशिभूषण प्रसाद, छाया सिन्हा, रमोद कुमार, बंशी राय, रंजीत कुमार, जयंत कुमार पांडेय सहित दर्जनों साहित्य प्रेमी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें