गांधीनगर, नौ जुलाई को होने वाले देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बीएंडके एरिया कमेटी की बैठक रविवार को शफीक स्मृति भवन संडे बाजार में हुई. अध्यक्षता आरकेएमयू के सुशील कुमार सिंह की. निर्णय हुआ कि आठ जुलाई को एकेके ओसीपी परियोजना से बाइक जुलूस निकाला जायेगा. अगले दिन सभी परियोजनाओं में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी अलग-अलग जत्था बना कर हड़ताल को सफल बनायेंगे. मौके पर जेएमएस के टीनू सिंह, एटक नेता सुजीत कुमार घोष, गणेश प्रसाद महतो, आफताब आलम खान, राकोमयू के सुबोध सिंह पवार, दिगंबर महतो, शिवनारायण गोप, सीटू के विजय कुमार भोई, मनोज पासवान, श्याम नारायण सतनामी, सुरेश कुमार, जेसीएमयू के बन्नू महतो, पंकज महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें