Bokaro News : सबस्टेशन में हंगामा, एचओपी से वार्ता के बाद बिजली आपूर्ति बहाल

Bokaro News : बोकारो थर्मल के डीवीसी की आवासीय कॉलोनी का मामला

By MANOJ KUMAR | July 25, 2025 12:41 AM
an image

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में स्मार्ट मीटर से आपूर्ति की बिजली कटौती को लेकर बुधवार की रात्रि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों, पेंशनरों, कामगारों, और यूनियन प्रतिनिधियों ने कॉलोनी सबस्टेशन में बिजली बहाल करने की मांग को लेकर हंगामा किया. सभी ने प्रबंधक विद्युत राकेश कुमार का घेराव कर बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की. प्रबंधक ने कहा कि कोलकाता से ही स्मार्ट मीटर की बिजली सप्लाई, जिनका बकाया है, काटी गई है. दूसरी ओर मामले को लेकर पावर प्लांट में यूनियन प्रतिनिधियों में से ब्रजकिशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक ने एचओपी सुशील कुमार अरजरिया एवं डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह से बिजली बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहींं किया गया तो गुरुवार से मामले को लेकर जोरदार तरीके से आंदोलन किया जायेगा. सबस्टेशन में भरत यादव ने भी कहा कि स्थानीय स्तर पर डीवीसी प्रबंधन की मनमानी बढ़ती ही जा रही है और इसको लेकर सभी के साथ बैठक कर एक व्यापक पैमाने पर जोरदार आंदोलन की रणनीति बनाने की जरूरत है. बाद में एचओपी ने कोलकाता डीवीसी के चेयरमैन से मामले को लेकर बात की और फिलहाल यथास्थिति बनाने का आग्रह किया. डीवीसी चेयरमैन के निर्देश पर रात्रि लगभग नौ बजे सौ लोगों की काटी गई बिजली बहाल की गयी. मौके पर भाजपा नेता श्रवण सिंह, यूनियन प्रतिनिधियों में असीम तिवारी, रुपायण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रवि नंदन पंडित, राजेश राम, नीलरतन, डॉ बी सुदर्शन, डॉ प्रकाश नायक सहित सैकड़ों लोग बिजली को लेकर सबस्टेशन में मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version