11 वर्षों से तीन एनएनएम ट्रेनिंग सेंटर खुलने का इंतजार
पत्राचार के बाद चुप्पी साध लेता है विभाग, सेंटर में सरकार की नहीं दिखती दिलचस्पी
By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:10 AM
रंजीत कुमार, बोकारो.
बोकारो जिला में करोड़ों की लागत से बने तीन एएनएम ट्रेनिंग स्कूल (कैंप दो – चार करोड़, जैनामोड़ – तीन करोड़ व फुसरो – दो करोड़) 11 साल से बनकर तैयार है. सरकार की उदासीनता के कारण आज तक एक भी सेंटर शुरू नहीं हो पाया. किसी भी ट्रेनिंग सेंटर को सरकार ने अब तक एनओसी नहीं दी है. तीनों एएनएम ट्रेनिंग सेंटर वर्ष 2013 में स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया गया था. उस वक्त भी हेमंत सरकार थी. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह थे. दो ट्रेनिंग सेंटर जैनामोड़ व फुसरो अस्पताल के पास है. एक सेंटर कैंप दो सदर अस्पताल के पीछे बना हुआ है.
सेंटर में स्वास्थ्य विभाग का चलता है प्रशिक्षण :
नर्सिंग सेंटर को शुरू करने के लिए जब भी पत्राचार किया जाता है, तब मुख्यालय द्वारा कई तरह के कागजात की मांग की जाती है. ज्ञात हो कि सभी तरह के कागजात कई बार विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. एएनएम प्रशिक्षण केंद्र भवन में 50 नर्सों के अलावा वार्डेन व प्रशिक्षकों के रहने की भी व्यवस्था है. केंद्र शुरू होने से पूर्व प्रशिक्षक व वार्डन की नियुक्ति भी होनी है. फिलहाल भवन में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का प्रशिक्षण सहिया, सेविका, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाता है.
पांच जुलाई 2018 से लगातार पत्राचार :
बोले सीएस :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .