Bokaro News : 12 पंचायतों में कई दिनों से जलापूर्ति बाधित

Bokaro News : बेरमो मेगा जलापूर्ति योजना के तहत बेरमो प्रखंड की 12 पंचायतों में 20 दिनों से जलापूर्ति बाधित है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 22, 2025 10:53 PM
an image

गांधीनगर/ फुसरो, बेरमो मेगा जलापूर्ति योजना के तहत बेरमो प्रखंड की 12 पंचायतों में 20 दिनों से जलापूर्ति बाधित है. कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट के पास पेयजल आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पूर्व में भी बिजली की स्थिति बहुत खराब रहने के कारण पेयजल की आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही थी. 20 दिनों से जलापूर्ति बाधित रहने के कारण बैदकारो पूर्वी, पश्चिमी कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, जारंगडीह उत्तरी, दक्षिणी बोडीया, उत्तरी, पश्चिमी गोविंदपुर ए, बी पंचायतों के लोग परेशान हैं. इनमें से अधिकतर पंचायतों में सीसीएल द्वारा पहले की जा रही पेयजल आपूर्ति लगभग ठप हो चुकी है. कश्मीर कॉलोनी के मायनक मुखर्जी, सुशील सिंह, कुरपनिया के अहमद हुसैन, संडे बाजार के सरदार इंद्रजीत सिंह, मुन्ना सिंह का कहना है कि कुछ माह से फिल्टर प्लांट में कुछ ना कुछ गड़बड़ी आने के कारण नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. एक महीने में मुश्किल से 10-12 दिन ही पानी मिल पाता है. दो माह से तो स्थिति खराब हो गयी है. खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ एचएस यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version