Bokaro News : करंट से महिला की मौत, मृतका के हैं तीन विकलांग बच्चे

Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको की घटना

By MANOJ KUMAR | May 30, 2025 11:52 PM
feature

Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में शुक्रवार की सुबह करंट से गहनु कमार की पत्नी कजरी देवी (57 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतका के दो विकलांग बेटी व एक विकलांग बेटा हैं. तीनों की देखभाल उसकी मां ही करती थी. अब बच्चों के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी. परिजनों ने बताया कि सुबह सात बजे कजरी देवी घर के बाहर झाडू लगा रही थी. वहां लाेहा के पोल में सट गयी और करंट लगने से गिर गयी. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी ने बताया कि यहां बिजली तार और पोल जर्जर हो गये हैं. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना खेतको पंचायत कई बार हो चुकी है. मुहर्रम के समय भी 11 हजार वोल्ट तार से सटने के कारण तीन लोगों की मौत हुई थी. इधर, मुखिया अनवरी खातून की सूचना पर थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. मौके पर दुलारचंद सिंह, राजू यादव, वार्ड सदस्य नरेश यादव, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version