Bokaro News : पिछले तीन दिनों से बिजली-पानी की समस्या झेल रही सीसीएल कथारा कोलियरी की एक नंबर कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी की महिलाओं ने गुरुवार की सुबह नौ परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब बिजली-पानी की आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की. आंदोलन का नेतृत्व कर रही महिला नेत्री कांति सिंह तथा पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि कथारा एक नंबर कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में नाइन जीरो सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है. ओवरलोडिंग के कारण सब स्टेशन में शुक्रवार को 500 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इससे कॉलोनियों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है. इससे भीषण गर्मी में लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तीन-तीन घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी, जो दूसरे दिन ठप हो गयी. प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें