Bokaro News : भारत स्वाभिमान न्याय, महिला पतंजलि योग समिति एवं पतंजलि योग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को चास के गुजरात भवन में योग शिक्षक सह मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी जया सिंह एवं संचालन महामंत्री गौरीशंकर सिंह ने किया. शुरुआत राष्ट्रगान एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. जिले के योग शिक्षक एवं योग शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं औषधीय पौधा देखकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भजन व सांस्कृतिक गीत संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति पर लोग खूब झूमे. बतौर मुख्य अतिथि संकल्प सृजन की महामंत्री साध्वी झा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या आयोजित यह सम्मान समारोह से लोगों को प्रोत्साहन के साथ आगे कार्य करने में ऊर्जा मिलेगी. कहा कि योग हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है. महिलाओं को भी अपनी जीवन शैली में प्रतिदिन योग को शामिल करना चाहिए. कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद वंदना शर्मा, एकल अभियान की महामंत्री रविंदर कौर, जिले की प्रभारी दुर्गावती, पतंजलि योग समिति के संरक्षक दयामय परमार, विक्रम महतो, सरिता, संध्या, अनीता, मीना, सीमा, जया, वीणा, पूनम, कल्पना, ऋतु, रंजू, शोभा, सरोज, बिंदु वर्णवाल, रेणु, कृष्ण, मीनाक्षी,अन्नू, गीता, बबली, बबीता, मोना, कौशल, आतिश , मुन्ना, विक्रम महतो, करमचंद गोप, गोपाल साह सहित जिले भर के योग शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुईं.
संबंधित खबर
और खबरें