Bokaro News : मजदूरों ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी

Bokaro News : सीसीएल स्वांग वाशरी स्लरी के अवार्डधारी मजदूरों ने नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर प्रबंधन को अंतिम मांग पत्र सौंपा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 16, 2025 11:00 PM
feature

बेरमो, सीसीएल स्वांग वाशरी स्लरी के अवार्डधारी मजदूरों ने बूटकी बाई व डिवीजन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन को अंतिम मांग पत्र सौंपा. कहा कि तय समय पर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो 28 जुलाई से भूख हड़ताल की जायेगी.

असली की जगह नकली मजदूरों को दे दी नौकरी

बुटकी बाई व डिवीजन सिंह सहित अन्य ने कहा की सीसीएल प्रबंधन व श्रमिक नेताओं के कारण अवार्डधारी मजदूर व उनके आश्रित भटकने को विवश हैं. स्वांग स्लरी के असली मजदूरों के स्थान में नकली मजदूरों को नौकरी दे दी गयी. जब इसका विरोध किया गया तो प्रबंधन हरकत में आया, लेकिन मामला पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया. मई माह में भूख हड़ताल के समय सीसीएल प्रबंधन ने कहा था कि मामला न्यायालय में लंबित है. न्यायालय का आदेश आने के बाद त्वरित कार्रवाई की जायेगी. कुछ दिन पूर्व न्यायालय से प्राप्त आदेश का कॉपी सहित आवेदन प्रबंधन को देकर 15 दिनों में नियोजन देने की मांग की थी. लेकिन प्रबंधन ने मांग पूरी नहीं की. मौके पर मजदूर नेता मुमताज आलम, सुकूवारा बाई, कोलेश्वर प्रजापति, दुर्योधन धोबी, कार्तिक भुइयां, प्रेमचंद प्रजापति, बुधन प्रजापति, कमलेश मल्लाह, प्रयाग प्रजापति, खूबलाल प्रजापति, छोटू माली, लक्ष्मण पंडित, टेकलाल प्रजापति, सीताराम, बेनी केवट, राजा कुमार, उगन प्रजापति, भरत राम, ठाकुर प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, महेंद्र रजक आदि उपस्थित थे. अवार्डधारी मजदूरों की शिकायत है कि महाप्रबंधक कार्यालय में पत्र देने के बाद वह लोग महाप्रबंधक से मिलने चाह रहे थे. लेकिन महाप्रबंधक के अंगरक्षक ने रोक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version