Bokaro News : यज्ञ से होता है सकारात्मक ऊर्जा का विकास : योगेंद्र

Bokaro News : चैनपुर में शिवशक्ति महायज्ञ में भक्ति जागरण का आयोजन

By MANOJ KUMAR | May 12, 2025 1:35 AM
an image

Bokaro News : कसमार प्रखंड के चैनपुर गांव में पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इस अवसर पर तीसरे दिन शनिवार की रात को चर्चित भजन गायक हेमंत दुबे का भक्ति जागरण कार्यक्रम हुआ. झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी एवं थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. वहीं भक्ति जागरण से ग्रामीणों में भक्ति भाव का विकास होता है. इस दौरान धनबाद के महुदा से आये चर्चित भजन गायक व कथा वाचक हेमंत दुबे ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों से रात भर लोगों को भक्ति भाव में डुबोए रखा. बताया गया कि 12 मई को पूजा, पूर्ण हवन, ध्वजारोहण, महाआरती व विसर्जन के साथ महायज्ञ का समापन होगा. बताया गया कि योगेंद्र महाराज प्रवचनकर्ता के रूप में पधारे हैं. मौके पर यज्ञ के यजमान मलमल महतो उर्फ निर्मल महतो व बबीता देवी, संतोष महतो, बालेश्वर महतो व रीना देवी, महेश महतो व सविता देवी, नरेश महतो व कोमिला देवी, बीडीओ महतो व नीलम देवी, योगेंद्र महतो व सुबो देवी, मणिलाल महतो व सरस्वती देवी, उमेश महतो व मीना देवी, धीरेंद्र महतो व अनीता देवी, महावीर महतो व बिनु देवी, अखिलेश महतो, रेशमी देवी, पूजा कुमारी, रमेश महतो, पवन महतो, मदन महतो, दुर्गा चरण महतो, घनश्याम महतो, वीरेंद्र महतो, छत्रु राम महतो व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version