Bokaro News : योग को अपनाकर रह सकते हैं स्वस्थ : मेहरिया
Bokaro News : रोटरी क्लब चास ने योग शिक्षकों को किया सम्मानित
By MANOJ KUMAR | June 21, 2025 12:15 AM
Bokaro News : रोटरी क्लब चास की ओर से शुक्रवार को चास में समारोह आयोजित कर योग शिक्षकों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. मुख्य अतिथि मुंगेर आश्रम के साधक शिव हरि मेहरिया ने कहा कि योग एक जीवन शैली है, जिसे अपना कर हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है. अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि योग को प्रोत्साहित करने व योग के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उन्होंने योग शिक्षकों की समाज के प्रति जिम्मेदारी, कड़ी मेहनत व समर्पण की सराहना की.
सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है योग :
योग शिक्षकों ने कहा कि योग को अपने जीवन में उतार लें. नियमित योग समग्र विकास के लिए आवश्यक है. तनाव, निद्रा, चिंता और मानसिक समस्याओं से निबटने के लिए भी योग से मदद मिलती है. संस्थान के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि योग की महत्ता व शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने के लिए इस सम्मान समारोह में डॉ विनय सिंह योग, योग गुरु विजय कुमार, योगिता बरनवाल, जगदीश चौधरी, धीरेन प्रसाद रजवार, वंदना मंडल, डॉ नवधा आर सिंह को सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .