Chaibasa News : बंदूक की दम पर जोड़ा में बैंक से 11 लाख नकद व सोने के गहने की लूट

बैंक खुलते ही हथियारबंद पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

By ATUL PATHAK | June 12, 2025 11:16 PM
feature

बड़बिल. क्योंझर (ओडिशा) जिले के जोड़ा शहर स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स पर मौजूद ओडिशा ग्रामीण बैंक में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे पांच अपराधियों ने बंदूक की दम पर 11 लाख रुपये से अधिक नकद और लॉकर में रखे सोने के पैकेट लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद बैंक कर्मचारी किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले. जोड़ा पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बड़बिल एसडीपीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी ले गये

गुरुवार को बैंक खुलते ही पांच बदमाश अंदर घुसे और पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों को डराया. कुछ कर्मचारियों की पिटाई की. लुटेरों ने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी निकालकर ले गये, ताकि पुलिस को उनका सुराग न मिले सके. लुटेरों के पास तीन बंदूक और दो चाकू थे.

जिले में बढ़ रहा है अपराध:

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version