Chaibasa News : एसीपी, एमएसीपी, वेतन एरियर और पेंशन बहाली की उठी मांग

चाईबासा : कुलपति को सौंपा 14 सूत्री मांगपत्र, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 25, 2025 11:38 PM
an image

चाईबासा.झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर एवं प्रक्षेत्रीय सचिव चंदन कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता, कुलसचिव डॉ. पी सियाल व वित्त पदाधिकारी डॉ. बीके सिंह से मिलकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर महासंघ ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का स्वागत शॉल व बुके प्रदान कर किया. साथ ही, कुलपति को 14 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. कुलपति व कुलसचिव से विस्तार से मांगों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर कुलपति व कुलसचिव ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया.

ये हैं 14 सूत्री मांगें

कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मियों को राज्य सरकार एवं अन्य विश्वविद्यालय कर्मियों की भांति एसीपी व एमएसीपी का लाभ प्रदान करते हुए इसे लागू करने और वेतन एरियर का यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग की गयी. योग्यताधारी व अनुभवी कनिष्ठ तृतीय वर्ग कर्मियों को वरिष्ठ तृतीय वर्ग के पद पर प्रोन्नत करने, योग्यताधारी व अनुभवी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति प्रदान करने, मृत कर्मचारियों के परिवार को सभी देय राशि व पारिवारिक पेंशन मृत्यु के 30 दिनों के भीतर प्रदान करने, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, राज्य सरकार कर्मियों के अनुरूप विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, विश्वविद्यालय में कार्यरत महाविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को पूर्व की भांति प्रतिनियुक्ति भत्ता देने, एलबीएसएम कॉलेज के तृतीयवर्गीय कर्मचारी पार्थो चटर्जी का निलंबन वापस लेने, एबीएम कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों को उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में पेंशन व बकाया राशि का भुगतान करने और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र को 62 वर्ष करने की मांग की गयी.

ग्रेड पे 1900 के स्थान पर 2400 करने की मांग

इसके अतिरिक्त, अनुकंपा के आधार पर 2013 के बाद नियुक्त तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को 1900 ग्रेड पे के स्थान पर 2400 ग्रेड पे प्रदान करने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की गणना तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के अनुरूप 33 दिन करने और लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को प्रोन्नति का लाभ देने की मांग की गयी.

अनैच्छिक प्रतिनियुक्ति को रद्द करने की मांग

कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय में लगभग 10 वर्षों से नियमों के विरुद्ध प्रतिनियुक्त विभिन्न कॉलेज कर्मियों की अनैच्छिक प्रतिनियुक्ति को रद्द करने की मांग की गई है.

2023 दिसंबर से 10 प्रतिशत कृतकारी भत्ता बंद

विभिन्न महाविद्यालयों में वरिष्ठ पदों पर कार्य करने वाले तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को 10 प्रतिशत व 20 प्रतिशत कृतकारी भत्ता प्रदान करने की मांग की गयी. विश्वविद्यालय द्वारा तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को वरिष्ठ पद पर कार्य करने के एवज में पहले से 10 प्रतिशत कृतकारी भत्ता दिया जाता था, लेकिन दिसंबर 2023 से अब तक इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे उपस्थित

प्रतिनिधिमंडल में मनोज किशोर, आकाश कुमार, इंदल बेसरा, प्रत्युष पानी, जयप्रकाश पाठक, संजय उरांव, प्रभाकर महतो, विकास श्रीवास्तव, रमेश चंद्र ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version