Chaibasa News : सरना व देशाउली के संरक्षण और पूजन सामग्री क्रय के लिए 972 गांवों को मिलेंगे 18 करोड़
चाईबासा. आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की कार्यकारिणी की बैठक
By ANUJ KUMAR | April 20, 2025 12:03 AM
चाईबासा. चाईबासा के हरिगुटू स्थित हो समाज महासभा के कला एवं सांस्कृतिक भवन में आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की कार्यकारिणी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुकेश बिरुवा ने की. इस दौरान हो समाज के सरना और देशाउली के संरक्षण तथा प्रमुख त्योहारों में पूजन सामग्री के क्रय के लिए कुल 972 गांवों के लिए 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया.
हो समाज महासभा के आजीवन सदस्यों का सम्मेलन जून में
आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दे रही सरकार
पश्चिमी सिंहभूम में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर गहन चिंतन मंथन किया गया. बताया गया कि राज्य सरकार कोल्हान के आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है. छात्र व शिक्षकों का अनुपात सही नही है. विद्यालयों में कक्षा वार शिक्षकों हैं, जो अन्य कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं. विद्यालयों में बच्चों को सही से अक्षर ज्ञान तक नहीं मिल पा रहा है. इस पर हो समाज महासभा काफी चिंतित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .