चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस डीआइजी सुनील कुमार के नेतृत्व में मनाया गया. मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर बल के अमर शहीदों के साथ-साथ तमाम अधिकारियों और जवानों को याद कर उनके प्रति आभार जताया गया. इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर डीआइजी सुनील कुमार ने कहा कि आज हम सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस का जश्न मना रहे हैं. हम इसकी समृद्ध विरासत का सम्मान करते हैं. साथ ही भारत की सुरक्षा और स्थिरता के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं. सीआरपीएफ एक दुर्जेय संगठन के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें अब 246 बटालियन शामिल हैं. इस अवसर पर डीआइजी (परिचालन) चाईबासा कार्यालय में कार्यरत अमित रंजन झा, उप कमांडेंट सहित सभी अधिकारी व जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें