शिक्षकों की कमी दूर करने को विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल, 15 हजार मासिक वेतन पर देंगे सेवाचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे विश्वविद्यालय के 23 स्नातकोत्तर विभागों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कुलपति ने सत्र 2022-24 के 23 पीजी टॉपर विद्यार्थियों को संबंधित विभागों में शिक्षण कार्य के लिए 12 माह तक सेवा देने की अनुमति प्रदान की है. इन टॉपरों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानदेय ₹15,000 मासिक पर नियमानुसार शिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित टॉपरों को अपने-अपने विभाग में प्रमाणपत्रों के साथ शीघ्र उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें