सोनुआ. सोनुआ प्रखंड की देवांवीर पंचायत के ककुंवा गांव रालीसाई टोला के 23 मनरेगा मजदूरों को प्रखंड मनरेगा कार्यालय की ओर से बेरोजगारी भत्ता का भुगतान किया गया है. यह भुगतान मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण किया गया है. मनरेगा मजदूरों ने काम नहीं मिलने पर बीडीओ सोमनाथ उरांव को आवेदन देकर बेरोजगारी भत्ता की मांग की थी. बीडीओ ने जांच के बाद बेरोजगारी भत्ता भुगतान करने का निर्देश दिया था. 23 मजदूरों को प्रति मनरेगा मजदूर 352 रुपये की दर से किया गया. जबकि छह मनरेगा मजदूरों को तकनीकी कारणों से बेरोजगारी भत्ता का भुगतान नहीं किया जा सका.
संबंधित खबर
और खबरें