मझगांव.मझगांव प्रखंड की घोड़ाबांधा पंचायत भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय बाल अधिकार सुरक्षा मंच की बैठक संघ अध्यक्ष मनोज हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है. लगभग 25 से अधिक प्राथमिक व कई मध्य विद्यालयों में एक मात्र शिक्षकों से काम चलाया जा रहा है, जबकि शिक्षा एक्सपर्ट का कहना है कि एक विद्यालय में एक शिक्षक जीरो मान्य पर रहते हैं. उस शिक्षक की गिनती नहीं की जाती है. समिति ने निर्णय लिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षक मांग के लिए अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद, शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जायेगा, जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी मानकी-मुंडा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, पंचायत जनप्रतिनिधि, व बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सदस्यों द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर करवाकर प्रखंड स्तर का मांग पत्र सौंपा जायेगा. बाल अधिकार सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है.
संबंधित खबर
और खबरें