चाईबासा.
चाईबासा के ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में शनिवार को इंटरमीडिएट प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने की.
इस वर्ष इंटर में नामांकन पर विचार-विमर्श किया गया. इंटरमीडिएट प्रभारी लक्ष्मी बोदरा ने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई चरणबद्ध तरीके से बंद करने के प्रक्रिया चल रही है. पिछले वर्ष अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की सीटें घटा दी गयी थी. प्राचार्य ने बताया कि जबतक स्पष्ट निर्देश नहीं आता है, तब तक अंतिम पत्र को आदेश मानते हुए 384 सीटों पर नामांकन लेने की तैयारी करनी है.
प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सीधा नामांकन होगा: डॉ सिंह ने जैक के विभाग में दूरभाष से बात की. वहां से निर्देश प्राप्त हुआ कि जल्द पत्र जारी किया जायेगा. डॉ सिंह ने कहा कि मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी का सीधा नामांकन पहले आओ के तर्ज पर होगा. बैठक में सदस्य सचिव प्रो पिंकी कुमारी, डॉ बसन्ती कलुण्डिया, प्रो डॉ मुरारी लाल बैध, परमेश्वर जोजो, सामु सिरका, संतोष सौरभ डे, चंद्रमोहन सवइयां, सुकांति बहादुर, पूजा गोप उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन