चाईबासा. चाईबासा के जिला स्कूल मैदान में होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को झींकपानी प्रखंड के 729 अभ्यर्थी और नोवामुंडी प्रखंड के 294 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हुई. दोनों प्रखंड से 826 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. दौड़ में 329 में से 221 महिला अभ्यर्थी सफल हुई. वहीं, पुरुष वर्ग की दौड़ में 497 में से 82 अभ्यर्थी सफल हुए. ज्ञात हो कि जिले में 1156 रिक्त पदों के लिए 15399 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. गृह रक्षा वाहिनी में स्वच्छ नामांकन को लेकर बहाली स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने लगातार तीसरे दिन भी मैदान में पहुंचकर संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक अपनायी जा रही है. सभी मानदंडों को पूरा करनेवाले अभ्यर्थियों का उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जा रहा है. जिला प्रशासन से प्रतिनियुक्त अधिकारी व पुलिस बल सुबह पांच बजे से तैयारियों में जुट जाते हैं. यह सुनिश्चित किया गया है कि समस्त प्रक्रिया अनुशासन, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित हो. निरीक्षण के दौरान अपर उपायुक्त, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें