चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के संत जेवियर स्कूल में गुरुवार को खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में विभाग द्वारा संत जेवियर स्कूल में अवैध रूप से भंडारण किये गये भारी मात्रा में बालू और गिट्टी को जब्त किया गया. जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा करीब 44 हजार सीएफटी बालू और 1800 सीएफटी गिट्टी जब्त किया गया है. मौके पर खनन विभाग के खान निरीक्षक निखिल दास और चक्रधरपुर अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा सहित चक्रधरपुर के पुलिस जवान मौजूद थे. खनन विभाग को सूचना मिली थी कि संत जेवियर स्कूल में भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू और गिट्टी का भंडारण किया गया है. इस सूचना पर चक्रधरपुर के सीओ सुरेश सिन्हा और खान निरीक्षक निखिल दास ने चक्रधरपुर पुलिस के साथ संत जेवियर स्कूल में करीब 10.30 बजे धावा बोला. पुलिस और खनन विभाग के पदाधिकारियों को देख स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया. इससे पहले स्कूल प्रबंधन कुछ समझ पाता, खान निरीक्षक निखिल दास ने 44 हजार सीएफटी बालू और 1800 सीएफटी गिट्टी के ढेर को जब्त कर लिया. पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से भंडारण से जुड़े कागजात की मांग की. स्कूल में प्रबंधन का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. अन्य कर्मचारियों के पास बालू भंडारण के कोई कागजात मौजूद नहीं थे. पदाधिकारियों को यह जानकारी नहीं मिली कि स्कूल में बड़े पैमाने पर बालू-गिट्टी का भंडारण किसने किया. बालू गिट्टी का प्रयोग कहां होना था. किसके पास इसके कागजात हैं. मौके पर मौजूद सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्कूल कैम्पस में मौजूद बालू-गिट्टी का भंडारण प्रथम दृष्टया अवैध नजर आता है. स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई जानकारी और कागजात भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसलिए बालू और गिट्टी को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें