Chaibasa News: जिले में मोती व मछली पालन की असीम संभावनाएं, खेती कर आत्मनिर्भर बनें किसान

तांतनगर में 50 किसानों को मिला मछली व मोती पालन का प्रशिक्षण

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 11, 2025 12:26 AM
an image

तांतनगर.तांतनगर प्रखंड के कोकचो पंचायत भवन में 50 किसानों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ. यह प्रशिक्षण पुरती एग्रोटेक रांची की ओर से मत्स्य किसान मोती पालन समूह ने दिया. प्रशिक्षण के समापन समारोह में मत्स्य निदेशालय रांची के निदेशक एचएन द्विवेदी ने कहा कि मोती पालन प्रशिक्षण लिये किसानों को धरती आबा नाम से विभाग 90 फीसदी अनुदान पर तालाब बनाकर देगा, उसमें मोती पालन व मछली पालन किसान आत्मनिर्भर बनेंगे.

मोती व मछली पालन में ज्यादा अंतर नहीं : प्रशांत

मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र रांची के मुख्य निदेशक प्रशांत कुमार दीपक ने कहा कि मोती पालन व मछली पालन में ज्यादा अंतर नहीं है. किसान दोनों खेती एक साथ कर इसका लाभ ले सकते हैं. किसानों को विस्तृत प्रशिक्षण रांची में दिया जायेगा. उन्होंने मोती पालन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि किसान ड्राम या सीमेंट टैंक बनाकर घर के पास भी खेती कर सकते हैं. मोती पालन में बहुत ज्यादा आमदनी होगी. मोती पालन कर जिला के किसान समृद्ध बनें, यही मेरी इच्छा है. यदि जिले में अच्छी खेती होगी, तो हजारीबाग से क्लस्टर को यहां लाया जायेगा. किसान समूह में आगे बढ़ें, पूरा सहयोग मिलेगा.

मोती पालन के लिए तालाब बनाने में टाटा स्टील फाउंडेशन से सहयोग लें : प्रबंधक

जिप सदस्य ने दिया सहयोग का भरोसा

तांतनगर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई ने मोती पालन प्रशिक्षण लिये किसानों को उत्साहित करते हर परिस्थिति में सहयोग करने का भरोसा दिलाया. वहीं, कोकचो पंचायत की मुखिया मनीला देवगम ने भी किसानों काे सहयोग करने का भरोसा दिया.

प्रशिक्षक ने बताये सीप की खेती का तरीका

कार्यक्रम में थे उपस्थित

मोती पालन किसान समूह के अध्यक्ष विश्वनाथ तमसोय, सोमनाथ बिरुवा, बालेश्वर हेम्ब्रम, बुधन सिंह पुरती, आकाश पुरती, अविनाश सामड पंकज कुमार गौड़, रितेश तमसोय, मथुरा नाथ चाम्पिया आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version