चाईबासा.आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले जिला परिषद के तीन सदस्यों ने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल व जलमीनार की मरम्मत की मांग की. जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि जिला परिषद की सामान्य बैठक में पेयजल समस्या पर मामला उठाया गया था. कार्यपालक अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर सभी चापाकल की मरम्मत की जायेगी. 15 दिन बाद भी खराब चापाकलों की मरम्मत नहीं हो रही है. ग्रामीण परेशान हैं.जिप सदस्य ने कहा कि पेयजल के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. जलमीनार खराब पड़े हैं. घर-घर नल- जल योजना फेल है. ग्रामीण इलाके में 80% लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. विभाग पेयजल समस्या को दूर नहीं करता है, तो तंबू गाड़ दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें