चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल के मुर्गा महादेव व देवझर से रेलवे ने बेपटरी डिब्बों का मलवा को हटा कर ट्रैक को दुरुस्त कर लिया है. मालगाड़ी हादसे के 15 घंटे बाद शुक्रवार को सुबह 5.45 बजे रेलवे के इंजीनियरों ने डांगुवापोसी-बांसपानी रेलखंड पर आवागमन की अनुमति दे दी. इस रेलमार्ग पर मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी है. चक्रधरपुर रेलमंडल का डांगुवापोसी-बांसपानी महत्वपूर्ण रेलखंड है. इस रेलखंड से होकर जिरुली, नवागढ़, बांसपानी से लौह अयस्क की सबसे अधिक ढुलाई व रेवेन्यू रेलवे को मिलती है. इसे देखते हुए डीआरएम तरुण हुरिया के नेतृत्व में रेलवे के इंजीनियरों की टीम ने पूरी रात कैंप कर काम पूरा किया. मालगाड़ी का मलवा हटाने के लिए चक्रधरपुर के 140 टन क्रेन का इस्तेमाल किया गया. मालूम हो कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे देवझर से क्योंझर जा रही लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी का एक डिब्बा मुर्गा महादेव में बेपटरी हो गया. हादसे के बाद मालगाड़ी की बाकी बोगियों को देवझर स्टेशन की ओर भेजा गया. इस दौरान दो बोगियां बेपटरी हो गयी. घटना में मालगाड़ी के डिब्बों व रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान हुआ था. इससे डांगुवापोसी-बांसपानी दोनों ओर से रेल लाइनों में रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया था. रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम हादसे की जांच करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें