Chaibasa News : भर्तियों में ओबीसी आरक्षण शून्य करना साजिश, सदन में विधेयक पारित हो
चाईबासा स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को गोप-गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मझगांव विधायक निरल पुरती को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा.
By AKASH | July 23, 2025 11:55 PM
चाईबासा.
चाईबासा स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को गोप-गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मझगांव विधायक निरल पुरती को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिला स्तरीय भर्तियों में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने की साजिश का आरोप लगाया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के प्रमुख रामहरि गोप ने किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, सोनाराम सिंकू, सुखराम उरांव और जगत माझी विशेष रूप से उपस्थित थे. प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि चाईबासा सहित झारखंड के सात जिलों (चाईबासा, लातेहार, सिमडेगा, खूंटी, दुमका, लोहरदगा और गुमला) में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में ओबीसी आरक्षण को शून्य कर दिया गया है. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15(4), 16(4) और 340 का उल्लंघन है. वहीं, सामाजिक न्याय की भावना पर सीधा प्रहार है. विधायक ने आश्वस्त किया कि समिति की मांगों को गंभीरता से ले रहे हैं. इसे आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक के रूप में प्रस्तुत करेंगे.
10 तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो विस के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे
समिति की चार प्रमुख मांगें
विधानसभा के मॉनसून सत्र (1 अगस्त 2025) में ओबीसी आरक्षण को अनिवार्य करने के लिए विधेयक लाया जाये
जातीय जनगणना 2011 के आंकड़े सार्वजनिक करने
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .