चक्रधरपुर. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की पश्चिमी सिंहभूम इकाई ने जिला प्रशासन से शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल पर अस्वीकृत आवेदनों पर पुनर्विचार करने की मांग की है. इस संबंध में शुक्रवार को संघ के जिला अध्यक्ष सपन साहु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम और जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. बताया गया कि दुर्भाग्यवश स्थानांतरण के लिए अधिकतर आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है. इससे शिक्षकों में भारी निराशा व असंतोष है. इसमें झारखंड सरकार की स्थानांतरण नियमावली का पूर्णतः पालन किया जाये. कई शिक्षक-शिक्षिकाएं पारिवारिक, स्वास्थ्य और सामाजिक कारणों से स्थानांतरण की आवश्यकता महसूस करते हैं.श्री साहु ने उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक से आग्रह किया कि वे इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करते हुए पुनः सभी आवेदनों पर विचार करें तथा पात्र शिक्षकों को उनके अनुरूप स्थानांतरण का अवसर प्रदान करें. उनके आवेदनों को अनदेखा किया जाना उनके अधिकारों का हनन है.ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि शिक्षकों के हित में शीघ्र निर्णय लिया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें