Chaibasa News : गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाया 30,968 किलो राशन लेने पर विभाग ने 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

चाईबासा : शिकायत के आधार पर विभाग ने जांच की

By AKASH | May 15, 2025 11:13 PM
an image

चाईबासा.

सदर बाजार के कालीमंदिर के पास रहने वाले अनूप राय को गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए ग्रीन राशन कार्ड बनवाना भारी पड़ गया. जिला आपूर्ति विभाग ने राशन उठाव के एवज में 31,253.60 रुपये की वसूली की है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो ने बताया कि 12 मार्च, 2021 को तोपती राय, अनूप कुमार राय, सुभांशु राय व अनिर्वाण राय का गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया गया था. अबतक 30968 किलो राशन का उठाव किया गया है. इस संबंध में सदर बाजार निवासी अशोक राय ने शिकायत की थी. सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच में पाया गया कि कार्डधारी ने चल-अचल संपत्ति की जानकारी देने में पूर्ण सहयोग नहीं किया. मोबाइल दुकान को 6,500 रुपये मासिक किराये पर बरकंदाज टोली के मो. यासीन को दिया है. जांच में पाया गया कि अनूप राय स्वयं पूजन सामग्री की दुकान चलाते हैं. मकान के दूसरे तल्ले में परिवार संग रहे हैं. अनूप राय ने एसी का कनेक्शन ले रखा है. पूछताछ में पता चला कि चालियामा और हाता में जमीन की खरीदारी की है. इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version