चाईबासा. टोंटो थाना के वनग्राम बामेबासा और गौबुरु जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार को चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुराने नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. विस्फोटक सामानों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो थाना के बामेबासा और गौबुरु जंगल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं. इसी आलोक में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लुइया, बामेबासा, गौबुरु के आसपास जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें