Chaibasa News : सारंडा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 20 किलो का आइइडी मिला

जराइकेला. राधापोरा के पास जंगल में सुरक्षा बलों को लगातार दूसरे दिन मिली सफलता

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 20, 2025 12:06 AM
feature

मनोहरपुर.पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना अंतर्गत राधापोरा के पास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लगातार दूसरे दिन सफलता मिली. बुधवार की दोपहर करीब 02.45 बजे सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक (गोला-बारूद), 20 किलो का आइइडी (बम), नक्सली उपयोग की सामग्री और पत्थर से बने पांच मोर्चा बरामद किया. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर विस्फोटक को नष्ट कर दिया. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह घायल हो गये थे. उनका रांची में इलाज चल रहा है.

नक्सलियों ने पत्थर से बनाया मोर्चा

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुठभेड़ के दूसरे दिन बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान राधापोरा के आसपास के जंगल क्षेत्र में पत्थरों से बने पांच मोर्चा को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया. वहीं, बरामद विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया. एसपी ने कहा कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील है. इसकी सूचना पर चार मार्च, 2025 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

बरामद सामग्री

3. बैटरी : 014. दैनिक उपयोग के सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version