झींकपानी. टोंटो थाना बुरुइकुटी में रविवार को बिरसा सवैंया (45) को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इलाज के अभाव में मंगलवार को उसकी मौत हो गई. आपसी विवाद में मृतक के सौतेले भाई रांदो लागुरी की पत्नी शंकरी लागुरी के मायके वालों ने बिरसा सवैंया ने मारपीट कर घायल कर दिया था. बिरसा सवैंया को अपने सौतेले छोटे भाई व उसकी पत्नी के साथ रविवार को किसी बात पर विवाद हो गया था. पुलिस ने बुरुइकुटी जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की मां कुंती लागुरी ने आरोप लगाया है कि उसकी बहू शंकरी ने मायके से लोगों को बुलाकर बिरसा के साथ मारपीट की. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस मां के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें