चाईबासा. चाईबासा के बड़ी बाजार डाउन के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर थाना के बड़ी बाजार बरकंदाजटोली निवासी मो निजामुद्दीन उर्फ बंटी (45) के रूप में की गयी. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया. कुछ दूर जाकर रास्ते में ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. घटना रविवार सुबह करीब 7.15 बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ हो गयी. पैदल अपने ससुराल कुम्हारटोली जा रहा था बंटी जानकारी के मुताबकि, बंटी अपने घर से पैदल अपने ससुराल कुम्हारटोली मुहल्ला जा रहा था. मेन रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे बंटी सड़क पर गिर गया, उसके वाहन का चक्का उसके कमर पर चढ़ गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बंटी एक निजी चालक था. उसका एक बेटे है. शहर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने पर लोगों में आक्रोश घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कहा कि ट्रैक्टर मालिक चाईबासा टुंगरी मोहल्ला का रहनेवाला है. लोगों ने चालक की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. कहा कि सड़क पर ट्रैक्टर बेतरतीब चलाये जाते हैं. चालक ऊंची आवाज पर गाने बजाते हुए ट्रैक्टर चलाते हैं. अधिकतर चालक नाबालिग व नौसिखिया होते हैं. नाबालिगों के पास न तो लाइसेंस होता है और न ही गाड़ी के कोई कागजात. लोगों ने कहा कि इस पर संबंधित विभाग व पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूत है. पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें