चाईबासा. चाईबासा रेलवे स्टेशन स्थित चाईबासा-टाटा रोड रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चाईबासा के गुटुसाई निवासी चिंगरू गोप (40) के रूप में की गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले आयी. जानकारी के अनुसार, चिंगरू गोप रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे उसका शरीर दो भागों में कट गया. सूचना पर मृतक की मां खोजते हुए घटना स्थल पहुंची और शव की पहचान अपने बेटे चिंगरू गोप के रूप में की. मृतक अपनी मां के साथ गुटुसाई में किशन गोप के घर के बरामदे में रहकर इधर-उधर काम कर जीवन-यापन कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें