नोवामुंडी.टोंटोपोसी निवासी जमदार तिरिया (44) का शव प्रसव केंद्र में गुरुवार की दोपहर टोंटोपोसी के आंगन में मुंह के बल पड़ा हुआ मिला. घटना के सबंध में मृतक की पत्नी रोयवारी ने बताया कि उनके पति उनके प्रसव से संबंधित कागजात प्रसव केंद्र में एएनएम के पास जमा करने की बात बोल कर निकले थे. लेकिन महज दो घंटे के बाद लगभग 10:25 बजे उसे फोन आया कि उनके पति गिरकर मर गये हैं. उनका शव प्रसव केंद्र के सामने पड़ा हुआ है. इतना सुनते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी. उनकी तीन संतान हैं. तीसरे शिशु का जन्म चार दिन पहले ही हुआ है. जब रोयवारी घटना स्थल पर पहुंची तबतक उनके पति की मौत हो चुकी थी. घटना के बारे में कोई भी ग्रामीण कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे. घटना स्थल पर गांव के मुंडा डेबरा बलमुचू, विनीत गोप और कोटगढ़ पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया समेत काफी लोग जमा हुये थे.
संबंधित खबर
और खबरें