Chaibasa News : टोंटोपोसी प्रसव केंद्र में कागजात जमा करने गये युवक की मौत

नोवामुंडी : केंद्र के आंगन में पड़ा मिला शव, तीसरी संतान की कागजात जमा करने गया था

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 28, 2025 12:13 AM
an image

नोवामुंडी.टोंटोपोसी निवासी जमदार तिरिया (44) का शव प्रसव केंद्र में गुरुवार की दोपहर टोंटोपोसी के आंगन में मुंह के बल पड़ा हुआ मिला. घटना के सबंध में मृतक की पत्नी रोयवारी ने बताया कि उनके पति उनके प्रसव से संबंधित कागजात प्रसव केंद्र में एएनएम के पास जमा करने की बात बोल कर निकले थे. लेकिन महज दो घंटे के बाद लगभग 10:25 बजे उसे फोन आया कि उनके पति गिरकर मर गये हैं. उनका शव प्रसव केंद्र के सामने पड़ा हुआ है. इतना सुनते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी. उनकी तीन संतान हैं. तीसरे शिशु का जन्म चार दिन पहले ही हुआ है. जब रोयवारी घटना स्थल पर पहुंची तबतक उनके पति की मौत हो चुकी थी. घटना के बारे में कोई भी ग्रामीण कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे. घटना स्थल पर गांव के मुंडा डेबरा बलमुचू, विनीत गोप और कोटगढ़ पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया समेत काफी लोग जमा हुये थे.

मौत स्वाभाविक थी : सब इंस्पेक्टर

गांव के मुंडा डेबरा घटनास्थल से शव को नोवामुंडी ले जाकर पहले पीएचसी ले गये जहां जांच करवायी. डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीएचसी के बाद थाना भी ले गये, लेकिन थाना पुलिस ने शव को पुन: ग्रामीण मुंडा और पंचायत के मुखिया को अंतिम संस्कार करने के लिए सुपुर्द कर दिया. इस संदर्भ में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के घर जाकर उनकी पत्नी रोयवारी से बयान लिया गया. पत्नी ने बताया कि पति की मौत मुंह के बल पथरीली जगह पर गिरने के कारण हो गयी. यह स्वाभाविक मौत थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version