Chaibasa News : प. सिंहभूम में 29,391 बच्चों का नहीं बना आधार कार्ड

- जिला में शिक्षा की स्थिति बदहाल, बाल अधिकार सुरक्षा मंच गंभीर, चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

By ANUJ KUMAR | July 3, 2025 12:07 AM
an image

चाईबासा. जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच की बुधवार को एक बैठक जिलाध्यक्ष हरिन तामसोय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों की कमी, बच्चों के आधार एवं जन्म प्रमाण पत्र की स्थिति और शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीइ ) के क्रियान्वयन को लेकर गहन विमर्श किया गया. बताया गया कि जिले के 29,391 बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, जिनमें से 23,174 बच्चे स्कूलों में नामांकित हैं और 6217 बच्चे विद्यालय से बाहर हैं. बैठक की शुरुआत में मार्च तक जिले की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित विस्तृत आंकड़े साझा किये गये. आंकड़े संकेत देते हैं कि जिले की प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की भारी कमी है. इस दौरान कई निर्णय लिये गये. तामसोय ने शिक्षा के अधिकारों के हनन पर रोष भी प्रकट किया. अधिकारियों व विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन जिलाध्यक्ष हरिन तामसोय ने कहा कि यह स्थिति हमारे बच्चों के भविष्य के साथ मजाक है. शिक्षक के पदों की भारी कमी, बच्चों के दस्तावेजों का अभाव और योजनाओं का सही क्रियान्वयन न होना शिक्षा के अधिकार अधिनियम की अवहेलना है. मंच चुप नहीं बैठेगा. चरणबद्ध आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. मंच के कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन देंगे और संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध करेंगे कि वे इस विषय को शीघ्र संज्ञान में लें. साथ ही जिला के सभी विधायकों से मांग की जायेगी कि वे इस मुद्दे को सदन में उठाएं. यदि ठोस पहल नहीं हुई तो मंच जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा. बच्चों की पहचान और दस्तावेजीकरण में भी समस्याएं बैठक में यह बात भी सामने आयी कि जिले के 29,391 बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, जिनमें से 23,174 बच्चे स्कूलों में नामांकित हैं और 6217 बच्चे विद्यालय से बाहर हैं. यह स्थिति न केवल उनकी शैक्षणिक पहुंच को प्रभावित करती है, बल्कि सरकारी योजनाओं से भी उन्हें वंचित करती है. बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर भी गंभीर समस्याएं हैं. मंच के उपाध्यक्ष विजय सिंह सामड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना एक कठिन प्रक्रिया बन गयी है. इसमें स्थानीय मुंडा, मानकी, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है. बैठक में उपस्थित थे : सुप्रभा देवी, मुखिया सुमित्रा देवगम, मुखिया श्रीराम सुण्डी, निवर्तमान वार्ड पार्षद गांगा कारवा , उपमुखिया सीता बनरा व बाल अधिकार सुरक्षा मंच के अन्य सक्रिय सदस्य. जिले में स्कूलों की स्थिति प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) -कुल विद्यालय: 1348 -नामांकित छात्र: 83,051 – स्वीकृत शिक्षक पद: 2964 -कार्यरत शिक्षक: 2109 -रिक्त पद: 855 -शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार अतिरिक्त रिक्तियां: 886 ——————————————- माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6-8) -विद्यालय : 574 – नामांकित छात्र: 1,07,826 – स्वीकृत पद: 3260 -कार्यरत शिक्षक: 1898 -रिक्त पद: 1362 -अधिनियम के तहत रिक्तियां: 2595 —————————– उच्च विद्यालय (कक्षा 9-10 व ऊपर) – कुल विद्यालय: 149 – छात्र संख्या: 67,496 – स्वीकृत पद: 1853 – कार्यरत शिक्षक: 1269 -रिक्त पद: 584

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version