जगन्नाथपुर. हाटगम्हरिया थाना के कोचड़ा गांव के पास तेल टैंकर की चपेट में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना रात करीब सात बजे की है. मृतक की पहचान कोचड़ा निवासी साइबु कुम्हार के पुत्र मनोज कुम्हार के रूप में की गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मनोज कुम्हार नोवामुंडी ड्यूटी करने जा रहे थे. वह अपनी बाइक से घर से निकले थे. रास्ते में कोचड़ा बाजार के पास उन्हें महसूस हुआ कि कुछ सामान छूट गया है. इस कारण वह घर की ओर लौटने लगे. तभी सामने से तेज गति से आ रहे तेल टैंकर की चपेट में आ गये. इसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना एवं स्थानीय लोगों को दी. पुलिस व ग्रामीणों की मदद टैंकर को जब्त कर चालक मनोज यादव को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि वह खूंटी से बड़ाजामदा की ओर जा रहा था. घटना के बाद कोचड़ा गांव की महिलाएं सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वे परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं और टैंकर मालिक कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें