Chaibasa News : टैंकर के धक्के से युवक की मौत, सड़क जाम

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर टैंकर जब्त किया

By ATUL PATHAK | July 12, 2025 10:45 PM
an image

जगन्नाथपुर. हाटगम्हरिया थाना के कोचड़ा गांव के पास तेल टैंकर की चपेट में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना रात करीब सात बजे की है. मृतक की पहचान कोचड़ा निवासी साइबु कुम्हार के पुत्र मनोज कुम्हार के रूप में की गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मनोज कुम्हार नोवामुंडी ड्यूटी करने जा रहे थे. वह अपनी बाइक से घर से निकले थे. रास्ते में कोचड़ा बाजार के पास उन्हें महसूस हुआ कि कुछ सामान छूट गया है. इस कारण वह घर की ओर लौटने लगे. तभी सामने से तेज गति से आ रहे तेल टैंकर की चपेट में आ गये. इसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना एवं स्थानीय लोगों को दी. पुलिस व ग्रामीणों की मदद टैंकर को जब्त कर चालक मनोज यादव को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि वह खूंटी से बड़ाजामदा की ओर जा रहा था. घटना के बाद कोचड़ा गांव की महिलाएं सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वे परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं और टैंकर मालिक कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

छात्र की तबीयत बिगड़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version