गुवा. सेल किरीबुरु प्रबंधन से संचालित स्कूली बस शुक्रवार की सुबह किरीबुरु-बेसकैंप मार्ग पर राजेश्वरी मंदिर के समीप चूना घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चार बच्चे घायल हो गये. घायलों को जल्द एंबुलेंस से सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस बच्चों को लेकर बेसकैंप से किरीबुरु लौट रही थी. सामने से आ रहे एक छोटे वाहन को बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. आशंका जतायी जा रही है कि पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गयी. इससे बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़कने लगी. चालक की सतर्कता से किसी बड़े हादसे से पूर्व ही बस को रोक लिया गया. बस के रुकते ही बच्चे डर से चीखने-चिल्लाने लगे. सूचना पर तत्काल समय पर एंबुलेंस आ गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
पहले भी इस मार्ग पर हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
संबंधित खबर
और खबरें