चाईबासा. जिला समाहरणालय सभागार में डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में बकरीद की विधि- व्यवस्था से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाया जाए . जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज-अदा की समय की भी जानकारी दी गयी. डीसी ने चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ- सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं क्षेत्र में पेयजल व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें