चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के सुदूरवर्ती किरीबुरु-करमपदा रेलखंड में मंगलवार की रात प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों ने रेल लाइन पर बैनर लगा दिया. जानकारी मिलते ही रेलवे ने एहतियात बरतते हुए रात्रि में मालगाड़ियों की आवाजाही रोक दी. किरीबुरु-करमपदा सेक्शन में रातभर एक भी मालगाड़ी नहीं चली. सुबह आरपीएफ टीम व स्थानीय पुलिस की टीम ने रेलवे ट्रैक से बैनर व पोस्टरों को जब्त किया. ट्रैक की जांच की गयी. इसके बाद बुधवार सुबह 9:30 बजे किरीबुरु-करमपदा रेल लाइन पर मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई. बताया जाता है कि माओवादियों ने शहीद सप्ताह के तहत बैनर लगाया था. घटना के बाद से यहां के रेलकर्मी काफी भयभीत हैं. दूसरी ओर, चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन सतर्क हो गया है. सभी संवेदनशील स्टेशनों, ट्रेन व ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी है. खुफिया कैमरों व टावर को सक्रिय कर दिया गया है. हर स्टेशन पर यात्रियों व ट्रेनों की निगरानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें