Chaibasa News : अहिल्याबाई ने महिलाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य किया

अहिल्याबाई ने महिलाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य किया

By ATUL PATHAK | May 24, 2025 11:07 PM
feature

जगन्नाथपुर.

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा, क्षेत्र शिशु वाटिका प्रमुख मंजू श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, समिति सदस्य महेंद्र साहू ने भारत माता और देवी अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया. छात्रा गीतांजलि पान व मोनालिसा तिरिया ने नृत्य प्रस्तुत किया. छात्राओं ने सामूहिक गीत, कक्षा द्वितीय के छात्र साईं रंजन ने ओड़िया गीत व छात्रा सलीना सिंकू ने हो राष्ट्रीय कविता प्रस्तुत किया. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भारत की विरासत, परंपरा और शक्ति को समृद्ध करने में अहिल्याबाई होलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अहिल्याबाई के महिला सशक्तीकरण व जनकल्याण के कार्य युगों-युगों तक प्रशासकों के लिए उत्तम उदाहरण रहेंगे. वहीं शिशु वाटिका की क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक दृष्टि से पुष्ट बनाना होगा. इसके लिए विद्या भारती योजना में पढ़ने वाले 3 से 12 वर्ष तक के छात्रों को सुवर्ण प्राशन औषधि दी जा रही है. उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने वाली सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह का भी जिक्र किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version