Chaibasa News : शाह स्पोर्ट्स को हरा आरके अकादमी सोनुआ क्वाफा में

चाईबासा : 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:43 PM
feature

चाईबासा.चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें इमरान अहमद व शेख समीरुद्दीन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरके अकादमी सोनुआ ने शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर को 61 रनों से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

आरके अकादमी सोनुआ की टीम ने 226 रन बनाये

जानकारी के अनुसार, आज के मैच में टॉस आरके अकादमी के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके अकादमी सोनुआ की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाये. उद्घाटक बल्लेबाज इमरान अहमद ने 14 चौके व तीन छक्के की मदद से 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 51 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इमरान ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शेख समीरुद्दीन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. समीरुद्दीन ने छह चौके एवं दो छक्के की सहायता से 59 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में सौमा घोष ने 18, विट्टू कुमार रॉय ने 16 रनों का योगदान दिया. दोनों ही बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए. शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से मो सदाब आलम ने 46 रन देकर दो विकेट व इशरार ने 21 रन एक विकेट हासिल किये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version