Chaibasa News : कांग्रेस के ऐप पर सभी पदाधिकारियों का डाटा अपलोड होगा

कांग्रेस के प्रखंड-नगर अध्यक्ष को दिया गया प्रशिक्षण, सौ दिनों का वर्कआउट प्लान पर काम करने की जिम्मेदारी दी गयी

By AKASH | June 2, 2025 11:36 PM
feature

चाईबासा.

प्रदेश कांग्रेस द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को कांग्रेस भवन,चाईबासा में जिला के सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्षों काे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. कनेक्ट सेंटर के प्रशिक्षक द्वारा प्रखंड व नगर स्तर की कमेटी को संगठन की रीढ़ बताते हुए सौ दिनों का वर्कआउट प्लान पर काम करने की जिम्मेदारी दी गयी. बताया गया कि संगठन में पंचायत, मंडल, प्रखंड, नगर, वार्ड स्तर पर 12 सदस्यीय समिति कार्य करेगी. इसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष व नौ महासचिव होंगे.

कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए झारखंड कांग्रेस ऐप लांच किया गया है

इन सभी पदाधिकारियों का डाटाबेस अपलोड रहेगा, ताकि उनसे निरंतर संपर्क बनी रहे. कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए झारखंड कांग्रेस ऐप लांच किया गया है. इस ऐप में प्रदेश कांग्रेस से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता-कार्यकर्ता अपने कार्यों की रिपोर्ट, संगठन के बारे में सुझाव व शिकायत कर सकते हैं. इस मौके पर पार्टी की एकजुटता पर जोर दिया गया. साथ ही जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही गयी. जनता को योजनाओं की जानकारी देने की बात कही गयी.

ये रहे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version